Class 10 Sanskrit test 03-03-2024
NK Coaching Classes
Hemjapur Munger
Monthly Test Series 24
Class 9, Subject:sanskrit Fm:50
*निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चुने। 1x15=15
1.मंगलम् पाठ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) माघ(B) कालिदास(C) भासः(D) वेदव्यास
2.महान से भी महान क्या है।(A) आत्मा टू(B) देवता(C) ऋषि(D) दानव
3.वेदा हमेतं पुरुषं महान्तम् विद्यतेऽयनाय।’ मंत्र किस उपनिषद् से लिया गया है ?
(A) कठोपनिषद् से(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से(C) मुण्डकोपनिषद् से(D) ईशावास्योपनिषद् से
4.सबसे बड़ा खजाना क्या है ?
(A) धन(B) विद्या(C) स्वर्ण(D) सत्य
5. पाटलिपुत्र में कौन बार-बार आये थे ?
(A) महावीर(B) दशरथ(C) भगवान बुद्ध(D) अकबर
6.पटना में कौमुदी महोत्सव कब मनाया जाता था ?
(A) गुप्त वंशकाल में
(B) मुगलवंश काल में(C) अशोक के समय में(D) अंग्रेजों के समय में
7.पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’ रचना के आधार पर पटना का कौन-सा नाम है ?(A) पुष्पपुर(B) कुसुमपुर(C) पाटलिपुत्र(D) पटना
8.कुट्टनीमतम् काव्य के कवि कौन हैं
(A) राजशेखरः(B) दामोदर गुप्त(C)विशाखदत्त(D)कालिदासः
9.यूनान का राजदूत कौन था ?(A) फाह्यान(B) हुयेनसांग(C) मेगास्थनीज(D) इत्सिंग
10.विद्वानों ने पृथ्वी का तिलक किसे कहा है ?
(A) वैशाली(B) दिल्ली(C) पाटलिपुत्र(D) गया
11.भगवान बुद्ध भविष्य में किस नगर को महानगर बनेगा कहा ?(A) वैशाली(B) राजगह(C) भागलपुर(D) पाटलिपुत्र
12.अलसकथा पाठ कहाँ से लिया गया है।
(A) पुरुषपरीक्षा(B) नीतिश्लोक(C) भारतमहिमा(D) व्याघ्रपथिक कथा
13.अलस शाला में आग लगने पर भी कितने लोग
नहीं भागे ?(A) तीन(B) पाँच(C) चार(D) छः
14. वीरेश्वर कौन था ?(A) मिथिला का राजा(B) मिथिला का मंत्री(C) मिथिला का राजकुमार(D) मिथिला का संतरी
15.वीरेश्वर अनाथों को क्या देता था ?
(A) भोजन(B) विद्या(C) पैसा(D) कलम
*लघु उत्तरीय प्रश्न 2x5=10
1 ज्ञानी को ब्रह्म की प्राप्ति कैसे होती है?
2 मंगल पाठ के आधार पर आत्मा की विशेषताएँ स्पष्ट करें।
3.पटना के मुख्य दर्शनीय स्थलों का उल्लेख करें।
4.दामोदर गुप्त ने पटना के संबंध में क्या लिखा है 5.अलसकथा’ से क्या शिक्षा मिलती है ?
**प्रश्न उत्तर**2x 5=10
1.उपनिषदः कान् समर्पणयन्ति ? ।
2. के कृत्रिम रसायनं दर्शयित्वा भोजनं गृहन्न्ति? ।
3.पाटलिपुत्रं कस्यः तते अस्ति ?
4.इत्सिंग काः आसीत्?
5. उपनिषदः कान् समर्पणयन्ति ?
** निम्नलिखित श्लोकों का भावार्थ बताए। 5x2=10
1.प्रजेशं रमेशं महेशः सुरेशः दिनेशः निशीथेश्वरं वा कदाचित् ।
न जानामि चान्यत् सदाहं शरण्ये । गतिस्त्वं ॥6॥
2.यथा नद्यः स्यन्दमानाः समुद्रे- ऽस्तं गच्छन्ति नामरूपे विहाय।तथा विद्वान नामरूपाद् विमुक्तःपरात्परं पुरुषमुपैति दिव्यम्।।
** रिक्त स्थानां पूरियतु। 1x5=5
1.(क)………….सत्यस्यापिहितं मुखम्(ख) ……….नानृतम् (ग) तमेव………..मृत्युमेति।(घ) नीतिकारः अलस्यं ……………. मन्यन्ते(ङ) आसीत् मिथिलायां ……..नाम मंत्री।
Comments
Post a Comment