Class 9 SST Test 01 March 24

                       NK Coaching Classes

Hemjapur Munger

Class 9 Sub: Social Science Time 2hrs Fm 80


*वैकल्पिक प्रश्नोत्तर 1x30=30

1. अमेरिका का पता किसने लगाया?

(a) वास्कोडिगामा ने(b) कोलम्बस ने(c) हेनरी ने(d) किसी ने नहीं

2.वास्कोडिगामा कहाँ का यात्री था?

(a) स्पेन(b) पुर्तगाल(c) इंगलैंड(d) अमेरिका

3.यूरोपवासियों ने दिशा-सूचक यंत्र का उपयोग किनसे सीखा?(a) भारत से(b) रोम से(c) अरबों से(d) चीन से

4.वास्को-डि-गामा ने भारत का पता किस वर्ष लगाया था?

(a) 1498 ई. में(b) 1499 ई. में(c) 1497 ई. में(d) 1496 ई. में

5.डिवाइन कॉमेडी की रचना कीः

(a) एरासमस ने(b) दाँते ने(c) मैकियावेली ने(d) इनमें से कोई नहीं

6.हलके और तेज़ गति से चलने वाला 'जहाज कैरावल' कहाँ बनाया गया था?(A) जापानियों ने(B) पुर्तगालियों ने(C) यूनानियों ने(D) डचों ने

7.आधुनिक युग का प्रादुर्भाव हुआः .

(A) पन्द्रहवीं-सोलहवीं सदी में(B) पन्द्रहवीं-सत्रहवीं सदी में(C) बारहवीं सदी में(D) इनसे कोई

8.इसाबेला की रानी कहाँ थी?

(A) पुर्तगाल की(B) स्पेन की(C) अमेरिका की(D) भारत की

9.केबरल' कहे जाने वाले फ़्लोरिडा ने कहाँ का पता लगाया था?(A) ब्राजील का(B) भारत का(C) चीन का(D) जापान

10.क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) 7वाँ(b)9वाँ(c) 5वाँ(d) 8वाँ

11.मैगलन ने पूरी दुनिया का चक्कर किस वर्ष लगाया था?

(a) 1520 ई. में(b) 1521 ई. में(c) 1519 ई. में(d) 1518 ई. में

12.भारत एवं चीन के बीच सीमा रेखा का नाम है:

(a) रेडिक्लिफ लाइन(b) मैकमोहन लाइन(c) गीनविच लाइन(d) इनमें से कोई नी

13.कर्क रेखा किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है?

(a) गुजरात(b) महाराष्ट्र(c) मध्य प्रदेश(d) छत्तीसगढ़

14.भारत की मुख्य भूमि का पूर्व-पश्चिम विस्तार कितना है?

(a) 3,214 किमी.(b)3,325 किमी.(c)2,913 किमी.(d)2,933 किमी.

15.भारत की मुख्य भूमि के समुद्री तट की लम्बाई कितनी है?(a) 6,100 किमी.(b) 1,500 किमी.(c) 7,516 किमी.(d) 1,313 किमी.

16.कौन देश सार्क का सदस्य नहीं है?

(a) भारत(b) मालदीव(c) चीन(d) भूटान

17.हिमाद्रि की औसत ऊँचाई कितनी है?

(a) 600 मीटर(b) 6100 मीटर(c) 2,500 मीटर(d) 5,000 मीटर

18.भारतीय हिमालय की सर्वोच्च चोटी कौन है?

(a) नंगा पर्वत(b) एवरेस्ट(c) नंदा देवी(d) कंचनजंघा

19.भारत का सबसे प्राचीन भूखण्ड है:

(a) प्रायद्वीपीय पठार(b) विशाल मैदान(c) उत्तर का पर्वतीय भाग(d) तटीय भाग

20.निम्नलिखित में कौन-सा भूखण्ड टेथिस नामक सागर के उत्तर में स्थित था?(a) गोंडवाना लैंड(b) लॉरेशिया(c) ये दोनों(d) इनमें से कोई नहीं

21.हिमालय की लम्बाई कितनी है?

(a) 250 किलोमीटर(b) 2,500 किलोमीटर(c) 500 किलोमीटर(d) 1,710 किलोमीटर

22.पश्चिमी घाट का सर्वोच्च शिखर है ।

(a) अनाईमुडी(b) डोडाबेटा(c) पालकोण्डा(d) नल्लामाला

23.चिली में पिनोशे का सैनिक शासन कब समाप्त हुआ?

(a) 1968 में(b) 1989 में(c) 1988 में(d) 1998 में

24.सोलिडेरिटी वर्ग का संगठन है:

(a) व्यावसायिक(b) पूँजीपति(c) राजनीतिक(d) मजदूर वर्ग

25.जारूजेल्स्की का शासन निम्नलिखित में से किस देश पर था?(a) भारत(b) म्यांमार(c) पोलैंड(d) सोवियत संघ

26.निम्नलिखित में कौन ‘अचल पूँजी’ है ?

(a) कारखाने का भवन(b) कोयला(c) पेट्रोल(d) कच्चा माल

27.जो व्यक्ति व्यवासय में जोखिम का वहन करता है, उसे कहते हैं

(a) व्यवस्थापक(b) पूँजीपति(c) साहसी(d) संचालक मंडल

28.उत्पादन का अर्थ है :(a) नयी वस्तु का सृजन(b) उपयोगिता का सृजन(c) उपयोगिता का नाश(d) लाभदायक होना

29.निम्नलिखित में कौन ‘चल पूँजी’ है ?

(a) हल-बैल(b) ट्रैक्टर(c) खाद-बीज(d) इनमें कोई नहीं

30.निम्नलिखित में कौन श्रम के अंतर्गत आता है ?

(a) सिनेमा देखना(b) छात्र द्वारा मनोरंजन के लिए क्रिकेट खेलना(c) शिक्षक द्वारा अध्यापन(d) आनन्द के लिए संगीत का अभ्यास करना

*लघु उत्तरीय प्रश्न 15x2=30

1.यूरोप में मध्यकाल को अंधकार का युग क्यों कहा जाता है ?

2.भौगोलिक खोजों ने किस प्रकार भ्रांतियों को तोड़ा?

3.मध्यं गंगा के मैदान की चार विशेषताएँ बताएँ।

4. दक्षिण भारत में बहने वाली नदियों का वर्णन करें

5. हिमालय का निर्माण किस प्रकार हुआ है बताइए?

6.भारत की स्थलीय सीमा रेखा को छूने वाले सभी पड़ोसी देशों के नाम लिखें।

7. सार्क क्या है? वर्णन करें।

8. केंद्र शासित प्रदेशों से आप क्या समझते हैं?

9. अंतरीप या केप किसे कहते हैं?

10. ओयंदे के कार्यों का वर्णन करिए।

11.चिली और पोलैंड दोनों की शासन व्यवस्था में कौन-सी समानताएँ थीं ?

12.लोकतंत्र की परिभाषा लिखें।

13.उत्पादन में पूँजी का क्या महत्व है ?

14.उत्पादन तथा उपभोग में अन्तर कीजिए।

15.उत्पादन से आप क्या समझते हैं ?

*दीर्घउत्तरीय प्रश्न 5x4=20

1.भौगोलिक खोजों के कारणों की व्याख्या करें।

2.उत्तर के विशाल मैदान की विशेषताओं को लिखें।

3.चिली में पिनोशे शासन और पोलैंड की साम्यवादी शासन में तुलना करें।

4.मानव संसाधन के विकास करने के लिए क्या क्या आवश्यक है?

Comments

Popular posts from this blog

29 june Social Science test details Answer

Class 8 Social Science Answers

Mathematics Objective Test june2025