Test Paper Questions 10-12-2023

    Nk Coaching Classes


Sub: Chemistry Class 10 Weekly exam 2023 Time 01:00 h
*दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (5x4=20) 
1न्यूलैंड के अष्टक नियम क्या है? इनके दोषों को लिखें। 
2. मेंडलीव की आवर्त सारणी का उल्लेख करें। तथा इनके दोषों को लिखें। अथवा आधुनिक आवर्त सारणी के गुणों को लिखें। 
3. डॉवरनेर के त्रिक नियम क्या है? उदाहरण सहित लिखे। 
4.संरचनानतमक समव्यवता के प्रकारों को लिखें। अथवा, सहसयोजक वंधन और रसायनिक वादन में क्या अंतर है।
*लघु उत्तरीय प्रश्न (2x5=10) 

1.तत्वों के वर्गीकरण की आवश्यकता क्यों है? 
2.कार्बन के कितने अपरूप हैं। इनमें से कौन अधिक कठोर और कौन मुलायम है ?
3.एथनॉल के कुछ उपयोगों को लिखें।
4.संक्षारण से क्या समझते हैं? 
5.एनोड पंक क्या है? उदाहरण के साथ समझावें।

*वैकल्पिक प्रश्न (1x10=10) 
1.आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को क्या कहा जाता है ?
[ A ] वर्ग[ B ] आवर्त[ C ] अपररूप[ D ] कोई नहीं
2.आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है :
[ A ] परमाणु आयतन[ B ] परमाणु घनत्व[ C ] परमाणु द्रव्यमान[ D ] परमाणु संख्या
3.10. आवर्त सारणी में कितने आवर्त (क्षैतिज पंक्तियाँ) होते हैं ?[ A ] 5 [ B ] 6 [ C ] 7 [ D ] 4
4.हीलियम कैसा तत्त्व है ?[ A ] अक्रिय[ B ] क्रियाशील[ C ] सक्रिय[ D ] उदासीन
5.33. जब मेन्डेलीफ ने अपना कार्य आरंम्भ किया तब तक कितने तत्त्व ज्ञात थे ?
[ A ] 60[ B ] 61[ C ] 62[ D ] 63
6.कार्बन हाइडोजन से संयोग कर बनाता है 
(a) आयनिक यौगिक(b) हाइड्रोकार्बन(c) हैलोजन(d) अम्लराज
7.कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन है ?(a) – CHO(b) – COOH(c) – CO(d) – NH₂
8.सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है :(a) Na₂CO₃(b) NaHCO₃C) Na₂CO₂(d) Naci
9.नाभिकीय विखण्डन को नियंत्रित करने मे प्रयुक्त होता है?
(a) लोहे का छड़(b) स्टील का छड़(c)कैडमियम का छड़(d) एल्युमीनियम का छड़
10.प्राचीन काल में ऊष्मीय ऊर्जा का सबसे अधिक सामान्य स्रोत था। 
(a) घास(b) लकड़ी(c) पवन(d) बहता जल

Comments

Popular posts from this blog

29 june Social Science test details Answer

Class 8 Social Science Answers

Mathematics Objective Test june2025