Test Paper class 9 date: 19-12-2023

 NK Coaching Classes

Hemjapur, Munger

Weekly Test Exam 2023

Class 9, Time 1:15 hr FM:50

*निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विकल्पों के आधार पर दें। 1x15= 15

1.अनाजों के भंडारण हेतु कितनी नमी चाहिए(प्रतिशत)

(a)14% (b)16%(c) 28% (d) 4%

2.उर्वरकों का ज्यादा उपयोग किस तरह की समस्या को पैदा करता है?

(a) वायु प्रदूषण की(b) जल प्रदूषण की(c) खरपतवार की(d) पीड़कों की

3.इनमें से कौन भारत में हरित क्रान्ति के जनक माने जाते हैं?

(a) एम. एस. स्वामीनाथन(b) बीरबल साहनी(c) जे. सी. बोस(d) नॉर्मन बोरलॉग

4.मृदा के पोधकों के पुनःपूरण के लिए किसका अनुप्रयोग किया . जाता है?

(a) प्राकृतिक उर्वरक(b) रासायनिक उर्वरक(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों(d) जल

5.BOD क्या है?

(a) प्रदूषण की माप(b) ऑक्सीजन की माप(c) जलाशयों में उपस्थित कार्बनिक अशुद्धियों की माप(d) जल में धुले हुए औक्सीजन की माप

6.इंसुलिन की कमी से शरीर में होने वाले रोग को……कहते हैं:

(a) मधुमेह(b) घेघा (c) पोलियो(d) टी.बी.

7.) स्कर्वी किसकी कमी से उत्पन्न होता है?

विटामिन – B(c) विटामिन – C(d) विटामिन – D

8.ऐसे रोग जो बहुत समय 

तक बने रहते हैं, कहलाते हैं।

(a) योन(b) चिरकालिक(c) रोग-लक्षण(d) रोग-चिह्न

9.पृथ्वी पर सजीवों में सबसे अधिक विविधता कहाँ पाई जाती है?(a) भूमध्य रेखा पर(b) कर्क रेखा पर(c) मकर रेखा पर(d) ‘एवं ‘ के बीच

10.इनमें से कौन ऐसा सरल यांत्रिक ऊतक है जिसमें लिग्निन नहीं पाया जाता है?

(a) पैरेनकाइमा(b) कॉलेनकाइमा(c) स्कलेरेनकाइमा(d) क्लोरेनकाइमा

11.निम्न में कौन पेयजल के रूप में उपयोगी नहीं है?

(a) सतही जल(b) वर्षा जल(c) भूमिगत जल(d) समुद्र जल

12.सबसे लम्बी कोशिका कौन है?

(a) तंत्रिका कोशिका(b) लाल रक्त कोशिका(c) श्वेत रक्त कोशिका

13.सेल (कोशिका) शब्द की उत्पत्ति से सम्बन्धित वैज्ञानिक का नाम है:

(a) श्लाइडेन और श्वान(b) वाट्सन और क्रिक(c) नॉल और रस्का(d) रॉबर्ट हुक

14.पौधे की लम्बाई किस ऊतक द्वारा बढ़ती है?

(a) पार्श्वस्थ विभन्योतक(b) शीर्षस्थ विभज्योतक(c) अंतर्वेशी विभज्योतक(d) मृदु ऊतक

15.जंतु के रक्त के प्लाजमा में नहीं पाया जाता है:

(a) एलब्यूमिन(b) अम्बिन(c) प्रोथोम्बोप्लास्टिन(d) फाइब्रिनोजेन

**खाली स्थानों को भरो 1x5=5

1.राइबोसोम की अनुपस्थिति मे___कार्य संपादित नहीं होगा?

2.मुर्गियों में भयंकर संक्रामक रोग........ है|

3.एण्डोसल्फान के प्रयोग से...... पर नियंत्रण पाया जाता है

4.संक्रामक रोग रेबिज....... वाइरस के कारण होता है|

5____समुदाय में सबसे अधिक प्रजातियाँ पायी जाती


*** लघु उत्तरीय प्रश्न 2x5=10

1.मिश्रित मछली संवर्धन क्या है? 

2.वृहत् पोषक क्या है और इन्हें वृहत् पोषक क्यों कहते हैं?

3.फसल सुरक्षा से क्या तात्पर्य है? 

4.स्वास्थ्य की परिभाषा (WHO के अनुसार) क्या है?

5.रुक्षांश क्या है? ये पशुओं को कैसे प्राप्त होते हैं? 

**** दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (केवल 5) 4x5=20

1.पशुपालन क्या है? पशुपालन प्रबंधन पर टिप्पणी लिखें।

2. पादप संकरण किस प्रकार नई फसलों को विकसित करने में सहायक है?

3.अच्छे स्वास्थ्य की मूल शर्तें क्या क्या है?

4. खाद तथा उर्वरक में क्या अंतर है लिखे। खादों के विभिन्न प्रकारों को लिखें।

5.विषाणुजनित तीन रोगों को लिखें तथा इनसे बचने के उपायों को भी लिखें।

6. माइटोकॉन्ड्रि

या की स्वच्छ एवम नामकित चित्र बनाएं।

 All The Best

Comments

Popular posts from this blog

29 june Social Science test details Answer

Class 8 Social Science Answers

Mathematics Objective Test june2025