Test Paper class 10 date 17-12-1992
NK Coaching Classes
Hemjapur Munger
Weekly Test Exam 2023 Class10 Sub-Bio
😊वैकल्पिक प्रश्नोत्तर 1x10=10
1.उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है ?
[ A ] केंचुआ[ B ] कृमि[ C ] हाइड्रा[ D ] मछली
2.अमृता देवी बिश्नोई का सम्बन्ध किस वृक्ष के संरक्षण से है।[ A ] खेजरी[ B ] आम[ C ] जामुन[ D ] पीपल
3. प्रकृति में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है –
[ A ] कोयला[ B ] सूर्य[ C ] पानी[ D ] कागज
4.जीवाणु एवं कवक कहलाते हैं –
[ A ] उत्पादक[ B ] अपघटक[ C ] उपभोक्ता[ D ] आहार-शृंखला
5.पारितंत्र के जैविक घटकों की श्रेणियाँ निम्न में से कौन हैं ?
[ A ] उत्पादक[ B ] उपभोक्ता[ C ] अपघटक[ D ] ये सभी
6.गुणसूत्र बने होते हैं-
[ A ] DNA के[ B ] DNA तथा RNA के[ C ] DNA तथा प्रोटीन्स व RNA के[ D ] इनमें से कोई नहीं
7.कायिक प्रवर्धन सम्भव है –
[ A ] जड़ द्वारा[ B ] तना द्वारा[ C ] पत्ती द्वारा[ D ] उपरोक्त सभी द्वारा
8.स्त्रियों में यौवनारंभ के लक्षण हैं –
[ A ] स्तनों की वृद्धि[ B ] नितम्बों का उभरना[ C ] रजोधर्म का प्रारंभ[ D ] ये सभी
9.मानव में डायलिसिस थैली है-
[ A ] नेफ्रॉन[ B ] न्यूरॉन[ C ] माइटोकॉन्ड्रिया[ D ] कोई नहीं
10.मैग्नीशियम पाया जाता है ?
(A) क्लोरोफिल में(B) लाल रक्त कण में(C) वर्णी लवक मे(D) श्वेत रक्त कण में
😊 रिक्त स्थानों को भरें। 1x5=5
1.मानव में डायलिसिस थैली____________है ?
2.प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त________ ने दिया है।
3.पर्यावरण दिवस _____ को मनाया जाता है।
4.जीवमंडल में ऊर्जा का एकमात्र स्रोत_____है।
5. खाद्य पिरामिड में सबसे ऊपर_____ है।
😊 लघुत्तरीय प्रश्न 2x5=10
1.आहार श्रृंखला को परिभाषित करें।
2.पारिस्थितिक तंत्र एवं जीवोम या बायोम में अंतर स्पष्ट करें।
3.ग्रीन हाउस प्रभाव से हमारे ऊपर क्या असर पड़ेगा ?
4.उपार्जित लक्षण क्या है ?
5.कार्पसल्यूटियम का कार्य समझाएँ।
🙂 दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर 5x4=20
1.एक प्ररूपी पुष्प के सहायक अंग एवं आवश्यक अंग में क्या भिन्नता है ? चित्र सहित लिखे।
2.मेंडल का स्वतंत्र विन्यास का नियम क्या है ?
3. मानव में श्वसन क्रिया को विस्तार से समझाएं।
4. जनसंख्या नियंत्रण की विभिन्न विधियों पर टिप्पणी लिखें।
5.मनुष्य के मस्तिष्क की संरचना चित्र सहित करें।
🙂 परिभाषा लिखे। 1x5=5
सहपोषी, परपोषी, मुकुलन, अनुरक्षण, वायुमंडल
Comments
Post a Comment