Test Paper Chemistry 11-12-2023
NK Coaching Classes
Weekly Test Exam 2023
Class 9 sub: Chemistry Time 1:15 hr
*दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (5x4=20)
1. इलेक्ट्रॉन प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के गुणों को लिखे।
2. बोर के परमाणु मॉडल को चित्र सहित समझाएं।
3. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत क्या क्या है? समझकर लिखे।
4.निलंबन कोलाइड और वास्तविक विलयन में क्या अंतर हैं?
5.उदाहरणों के साथ समझाएं: (2x5=10)
(i) परमाणु संख्या(ii) द्रव्यमान संख्या(iii) आइसोटोप(iv) आइसोबार।(v) आइसोटोप के कोई दो उपयोग बताये।
*लघु उत्तरीय प्रश्न (2x5=10)
1.यदि Z= 3 तो प्रोटॉन को संख्या और सयोजकता क्या होगी समझाएं।
2. निम्न के सूत्र लिखिए –
सोडियम ऑक्साइड,एलुमिनियम क्लोराइड,सोडियम सल्फाइड,मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
3. किसमें अधिक परमाणु होंगे: 100g सोडियम अथवा 100 g लोहा (Fe)? (Na का परमाणु द्रव्यमान = 23u, Fe का परमाणु द्रव्यमान = 56u)
4.आप किस प्रकार पुष्टि करेंगे कि दिया हुआ रंगहीन द्रव शुद्ध जल है ?
5.निम्नलिखित में से कौन से परिवर्तन रासायनिक या भौतिक है
(a) पौधों की वृद्धि(b) लोहे में जंग लगना(c) लोहे के चूर्ण तथा बालू को मिलाना(d) खाना पकाना(e) भोजन का पाचन(f) जल से बर्फ बनना(g) मोमबत्ती का जलना।
*वैकल्पिक प्रश्नोत्तर (1x10=10)
1.निम्न में कौन तत्व का मौलिक गुण है?
(a) परमाणु संख्या(b) परमाणु द्रव्यमान(c) द्रव्यमान संख्या(d) संयोजकता
2.हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक होते हैं?
(a) 1(b) 2(c) 2(d) 4
3. जल के एक अणु में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के भार का अनुपात होता है।
(a) 1 : 16(b) 1 : 8(c) 8 : 1(d) 2 : 1
4.निम्नलिखित में कौन एकपरमाणुक अणु के रूप में रहता है?
(a) हाइड्रोजन(b) क्लोरीन(c) सल्फर(d) ऑर्गन
5.आवोगाडो संख्या का मान क्या है?
(a) 1.99 × 1023(b) 1.99 × 1022(c) 6.022 × 1021(d) 6.022 × 1022
6.टिन और लेड के संकेत क्रमशः इस प्रकार है:
(a) Ti, La(b) Sn, Pb(c) Sn, Li(d) Ti, Pb
7.निम्नलिखित में कौन तत्व?
(A) हवा(B) ऑक्सीजन(C) पानी(D) लवण
8.काली स्याही में उपस्थित डाई को पृथक् किया जाता है:
(A) क्रिस्टलीकरण द्वारा(B) उर्ध्वपातन द्वारा(C) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा(D) इनमें से कोई नहीं
9.निम्न में कौन पदार्थ का गुण नहीं है?
(A) घनत्व(B) संपीड्वता(C) तरंगदैर्घ्य(D) विसरण
10.किसी पदार्थ का केल्विन में ताप 673.15 है। सेल्सियस या सेंटीग्रेड में इस ताप का मान होगाः
(A) 373.75(B) 273.15(C) 473.15(D) 400
🤣All The Best
Comments
Post a Comment