मासिक चक्र या रजो धर्म क्या है?

 प्रश्न: मासिक चक्र या मासिक धर्म या राजोधर्म क्या है?


उत्तर: किशोरियों में प्युवर्टी उम्र सीमा 11-14 वर्ष के बीच अंडाणु का निषेचन शुरू हो जाता है। जो लगभग 42 वर्ष तक प्रत्येक माह में अंडाशय से 1 अंडाणु परिपक्व हो कर निषेचन के लिए तैयार होता है। ये अंडाणु नर द्वारा लाए गए शुक्राणु से मिलकर यग्मांज बनाते हैं। मादा अंग मे गर्भाशय मे इसकी तैयारी पूर्व से ही शुरू हो जाती है। जिससे गर्भाशय की दीवारें मोटी हो जाती है। जिसे प्लेसेंटा कहते हैं युग्मनज बनने की स्थिति में ये दीवारें शिशु को भोजन, ऑक्सजन पोषण प्रदान करती है। 


परंतु अगर शुक्राणु द्वारा अंडाणु निषेचित न होने की स्थिति में यह मोटी परत धीरे धीरे स्वतः ही टूटने लगती है और योनि द्वारा रक्त और कोशिका के रूप बाहर निकालने लगती है। जिसे मासिक धर्म या राजोधर्म कहते हैं। स्त्रियों में यह 3-5 दिन तक जारी रहता है। इस दौरान उन्हे पेट दर्द और चिरचिरापन महसूस होता है। यह एक समान्य क्रिया है।

Comments

  1. किसी को प्रश्न हो तो यहाँ पोस्ट कर सकते हैं।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

29 june Social Science test details Answer

Class 8 Social Science Answers

Mathematics Objective Test june2025