Class 10 science test 24/07/2025
NK Coaching Classes,Hemjapur Munger Class:10 Sub: Science Time: 2hrs FM 80 ***Objective Type Questions*** 1X40=40 1.बीजरहित पौधों के उत्पादन में ये सहायक होते हैं(a) सॉइटोकाइनिन(b) ऑविजन(c) जिबरेलिन्स(d) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों 2.रूधिर दाब तथा हृदय स्पंदन किस हॉर्मोन के द्वारा बढ़ता है ?(a) प्रोजेस्टेरॉन(b) ऐस्टडियॉल(c) एड्रीनलिन(d) रिलैक्सिन 3.इनमें से कौन मादा जनन हॉर्मोन है ?(a) प्रोजेस्टेरॉन(b) एस्ट्रोजन(c) ऐस्टडियॉल(d) इनमें सभी 4.मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?(a) अग्र मस्तिष्क(b) मध्य मस्तिष्क(c) अनुमस्तिष्क(d) इनमें से सभी 5.थाइरॉयड ग्रंथि की अल्पक्रियता के कारण कौन-सा रोग उत्पन्न होता है (a) अवटुवामनता(b) अवटुअल्पक्रियता(c) मिक्सिडीमा(d) ये सभी 6.तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?(a) 1(b) 2(c) 3(d) 4 7.दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-(a) दुमिका(b) सिनेटिक दरार (सिनेप्स)(c) एक्सॉन(d) आवेग 8,बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं-(a) अनिषेक फलन(b) अनिषेक अण्डपी(c) अग्र प्रभाविकता(d) इनमें कोई नहीं 9.वह संरचना ज...